Why Media files do not appear in Alight Motion App

हैलो दोस्तों कैसे है आप उम्मीद करता हूँ सभी लोगों अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम जानने वाले है की alight motion में media file appear क्यू नहीं होती है? क्या करे जिससे अलाइट मोशन एप में मीडिया फाइल दिखने लग जाए। आज हम इसी बात पर चर्चा करेगे। ये प्रॉब्लेम commonly देखने को मिल जाती है जिसको आप आसानी से solve भी कर सकते है। 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Andoid और ios दोनों डिवाइस के लिए बताया गया है की कैसे इस प्रॉब्लेम को दूर करे। बिना टाइम वास्ते किए चलते है अपने आर्टिकल की तरफ। 

Media files do not appear in Alight Motion App

Alight Motoion media file क्या होती है?

जैसे की सभी लोग जानते है की अलाइट मोशन एक विडिओ एडिटिंग एप है और अलाइट मोशन मीडिया फाइल वो फाइल होती है जिसको आप एडिट करने के लिए अलाइट मोशन एप में इंपोर्ट करते है। जैसे आप एप को खोलते हो और जब अपना विडिओ या फोटो को उपलोड करते है तो उस समय आपको किसी प्रकार की मीडिया फाइल शो नहीं होती है। जिस कारण आप न तो विडिओ को ऐड कर पते है और न ही उसे एडिटिंग कर पते है। 

Media files do not appear

Android

अगर आप एंड्राइड user है और आपके में भी यही दिक्कत आ रही है कि जब आप अपने एलाइट मोशन एप को खोलते हैं और और किसी media file या वीडियो को open करना कहते है । तो वहां पर आपको कोई मीडिया शो नहीं होता है। 

media file not showing in alight motion app

ऊपर दी गई फोटो में जैसे इधर आ रहा है वैसा ही इधर-उधर आपको फोन मे जा रहा है तो घबराइए मत आपको का सलूशन किसी आर्टिकल में मिल जाएगा

  • सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि Alight Motion की ऐप सेटिंग में “demo mode” बंद है। demo mode बंद करने के लिए आपको alight motion एप खोलना है उसके बाद top कॉर्नर पर पर tap करना होगा। जैसे ही tap कारेगे आपके सामने setting खुल जायेगे उसमे aapको demo mode यदि ऑन है तो उसको डिसैबल कर देना है। जैसे की नीचे दी गई फोटो प्रदर्शित है।  

alight motion file not showing in anroid

  • ये भी देखना जरूरी होगा की alight motion app को आपकी फाइल का एक्सेस प्राप्त करने के अनुमति प्राप्त है या नहीं इसको देखने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग मे जा सकते है और अलाइट मोशन एप की सेटिंग में permission को देख सकते है। 

alight motion stroage permission

  • फोटो में दिख रहे तरीके को करने के बाद भी यदि आपका फोटो या वीडियो एलाइट मोशन में नहीं दिखता है तो आपको एक और स्टेप फॉलो करना होगा

clear alight motion data

  • आपको दोबारा से अपने एप मैनेजमेंट की सेटिंग में चले जाना है जैसे ही आप ऐप मैनेजमेंट की सेटिंग मिल जाएंगे आपको एलाइट मोशन को ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने clear data का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको टाइप कर देना है और जैसे ही आप उस पर tap कारेगे वैसे ही क्लियर हो जाता है। अब आपको दोबारा से अपना नाइट मशीन ओपन करना जैसे आप ओपन करेंगे आपको आपकी मीडिया फाइल्स show होने लग जाएगी

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए हैं इस ट्रक को फॉलो करने के बाद आप लोग एलाइट मोशन में अपने मीडिया फाइल और फोटो को इंपोर्ट कर पाए होंगे अगर किसी प्रकार की समस्या से सीखो आ रही है तो वह हमसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकता है उसका रिप्लाई जल्दी दिया जाएगा लेकिन उससे पहले आप एक बार फिर से इन्हीं स्टेट को दोबारा से फॉलो करें यदि फिर भी समस्या तो जरूर कांटेक्ट करें

Iphone या Ipad IOS

यदि आप एक Apple डिवाइस के यूजर है और आपके डिवाइस पर मीडिया फ़ाइलें Alight Motion में दिखाई नहीं देती हैं।  तो आपको नीचे दी गई बातों को चेक कर लेना चाहिए। 

  • Android और iso users के लिए सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि Alight Motion की ऐप सेटिंग में “demo mode” बंद है। demo mode बंद करने के लिए आपको alight motion एप खोलना है उसके बाद top कॉर्नर पर पर tap करना होगा। जैसे ही tap कारेगे आपके सामने setting खुल जायेगे उसमे aapको demo mode यदि ऑन है तो उसको डिसैबल कर देना है। जैसे की नीचे दी गई फोटो प्रदर्शित है।  
  • फाइल को permission दी गई है या नहीं एप सेटिंग मे जाकर जरूर चेक करे। 
  • यदि फिर भी वही दिक्कत आए तो क्लेयर डाटा कर दे। 

Android एवं ios में आप same तरीके से ही अपने अलाइट मोशन आप में फाइल एररे के एरर को सॉल्वे कर सकते है। अगर फिर भी किसी तरह की समस्या आती है तो alightmotion की अफिशल वेबसाईट पर संपर्क करे। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने  aapको alight motion में ज्यादा तर देखे जाने वाले एरर media file not showing इन alight motion के बारे मे पूरी डीटेल जानकारी दी है। जिसमे आप कुछ सटेउप को फॉलो कर उससे ठीक कर सकते है। सबसे पहले aapko demo mode को चेक करना होगा की demo mode इनैबल तो नहीं है यदि इनैबल है तो उसे डिसैबल कारेगे। फिर alight मोशन के पर्मिशन को चेक कारेगे की permission ग्रांट है या नहीं मीडिया फाइल एक्सेस करने के लिए यदि न हो तो उसे allow कारेगे। यदि फिर भी नही होता है तो clear data कारेगे। क्लेयर डाटा करने के बाद आपकी फाइल शो होने लग जाएगी। 

FAQs

How to solve Media files do not appear error in alight motion?

यदि आपके अलाइट मोशन एप में media file not appear दिखाई दे रहा है तो आप अपने mobile की app management की सेटिंग में जाकर alight motion का डाटा clear data कर दे आपकी problem solve हो जीएगी। 

How do you edit in Alight Motion without watermark?

Alight motion  का pro app डाउनलोड कर आप भी अपने अलाइट मोशन के विडिओ को बिना वाटर मार्क के डोनलाओड़ कर सकते है। 

Click to rate this Alight Motion!
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment